22 जनवरी को प्रसाद में बांटा जाएगा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फनगर जनपद में एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी है। यहां का गुड़ पूरी दुनिया में अपनी मिठास को बिखेरता है, जिसके चलते यहां से गुड़ को अयोध्या भेजा गया है। समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने बताया कि लगभग 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या की राम जन्मभूमि में पूजन एवं वितरण के लिए भेजा है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
वहीं मुजफ्फरनगर जनपद के एक प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने मंगलवार को 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या भेजा। इसके अलावा 101 कुंतल गुड़ और भी यहां से भेजा जाएगा। समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू का कहना है कि उन्होंने खुद ही मेहनत कर इस गुड़ को तैयार किया। जो 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले पूजन के लिए भेजा गया है। इस गुड़ का इस्तेमाल प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा।
[metaslider id="347522"]