Ram Mandir Night View : रात में बाहर से ऐसा दिखता है भव्य राम मंदिर, मंत्रमुग्ध कर देगा यह खूबसूरत नजारा

अयोध्या (Ayodhya) के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम को लेकर देश और दुनिया भर के रामभक्त काफी उत्साहित हैं. हर कोई रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अपने अंतिम दौर में है और गर्भगृह से लेकर भूतल तक लगभग तैयार हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भव्य राम मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. वैसे तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर भव्य राम मंदिर की मनमोहक झलकियां दिखाई जा रही है. इसी कड़ी में अब इसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रात के समय भव्य राम मंदिर बाहर से कितना खूबसूरत दिखाई दे रहा है. रात के समय राम मंदिर का मनमोहक नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है.

राम मंदिर का रात का खूबसूरत नजारा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]