भटगांव में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 31 से, देशभर से आएंगे खिलाड़ी…

भटगांव,18 जनवरी । नगर पंचायत भटगांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगी। बतादें इस कबड्डी प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने पहुँचते हैं । वहीं इस खेल में शामिल होने वाले महिला-पुरुष खिलाड़ियों में से अच्छी प्रतिभा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाता हैं। पुरुष वर्ग के चार खिलाड़ियों को अलग-अलग अच्छी प्रदर्शन पर प्रथम सम्मानित – कप और 50,024/- रुपये, द्वितीय सम्मानित – 25024/-रुपये तो तृतीय सम्मानित 15024/- रुपये और अंतिम चौथा सम्मानित 10024/- रुपये रखा गया है जबकि पुरूष वर्ग का एंट्री शुल्क 501 रुपये रखा गया है। वहीं चार महिला वर्ग की अच्छी प्रदर्शन पर प्रथम सम्मानित – कप और 25024/- रुपये, द्वितीय सम्मानित-15024/-रुपये तो तृतीय सम्मानित- 10024/- रुपये और अंतिम चौथा सम्मानित- 7024/- रुपये रखा गया हैं जबकि इनका एंट्री शुल्क 201 रुपये रखा गया है।

आयोजक समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने बताया कि नगर पंचायत भटगांव में वार्डवासियों व जनप्रतिनिधियों सहित नगर के वरिष्ठजनों की सहयोग और आशीर्वाद से पिछले 40 वर्षों से लगातार कबड्डी प्रतियोगिता होता आ रहा हैं और इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने पहुँचते हैं । आगे बताया गया कि खिलाड़ियों के लिए आयोजक समिति द्वारा ठहरने की उत्तम व्यवस्था से लेकर भोजन व्यवस्था तक कि जाती है, ताकि दूर दराज से आए खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो। वहीं इस खेल के दौरान खिलाड़ियों को चोंटील न हो उस लिहाज से कबड्डी पिच में मेट का भी व्यवस्था की जाती है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए संपर्क सूत्र भी जारी किए गए हैं ताकि खिलाड़ी आसानी से प्रतियोगिता स्थल पर सही समयावधि पर पहुँच सकें- सभी का संपर्क सूत्र क्रमशः जारी किया गया हैं – मनोज टंडन मो.- 9575109801,, विक्रम कुर्रे मो.- 6266774556,, विजेंद्र निराला मो.- 9977987337।