Accident News :सड़क पार कर रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत….

भोपाल । बिलखिरिया इलाके में सड़क पार कर रहे एक किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटना शनिवार रात की है। गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव स्वजन को सौंप दिया है। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

आठवीं का छात्र था किशोर

पुलिस के मुताबिक मोहित पाल (15) ग्राम कान्हासैया बिलखिरिया में रहता था और आठवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता किसान हैं। शनिवार रात करीब पौने दस बजे मोहित दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन ने मोहित को इलाज के लिए पटेल नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक गुफरान अली (25) संजय नगर शाहजहांनाबाद में रहता था और एक दुकान पर काम करता था। बीती 31 दिसंबर की शाम को वह अपने चाचा के साथ काम से बैरागढ़ गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह शिखर होटल के सामने सीहोर नाका बैरागढ़ में सड़क पार कर सामान लेने गया था। कुछ देर बाद गुफरान सामान लेकर बीआरटीएस कारिडोर को क्रास कर वापस लौट रहा था, तभी भोपाल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार चालक वाहन लेकर सीहोर की तरफ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल गुफरान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार-रविवार की रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद आरोपित चालक पर धाराएं बढ़ाई जा रही हैं।