भारतीय टीम ने इंदौर के होल्कर मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुवे के दम पर मैच अपने नाम करके सीरीज अपने नाम की।
दुबे की तूफानी पारी
दुबे Shivam dube ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 63 रन की पारी खेली। ऐसे में दुबे ने अपने जीत का श्रेय एक बार फिर आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दिया है। दुबे ने इस पारी से टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
दुबे भारत Team India की ओर से टी20 में में सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम है, जिन्होंने 3 बार एक टी20 मैच में अर्धशतक जड़ा है और विकेट भी अपने नाम किए हैं।
सबसे ज्यादा बार टी20 में अर्धशतक और विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
- युवराज सिंह 3
- विराट कोहली 2
- शिवम दुबे 2
दुबे ने पहले मैच में जड़ी फिफ्टी
बता दें कि शिवम ने पहले मैच में भी अपने ऑलराउंडर शो से भारत को मोहाली में जीत दिलाई।उन्होंने पहले मैच में भी चंडीगढ़ में भी अर्धशतक जड़ा और एक विकेट चटकाया। शिवम दुवे ने इस सीरीज से भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया। भारत ने पहले मैच में भी जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम की और अब तीसरे मैच में भारत अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
[metaslider id="347522"]