कोण्डागांव,15 जनवरी I कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके तहत उन्होंने सर्वप्रथम नवीन बस स्टैण्ड का अवलोकन किया। जिसमें सफाई एवं व्यवस्थाओं का अभाव देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई और पूरे बस स्टैण्ड परिसर में सफाई कराकर निर्मित दुकानों को आबंटन प्रक्रिया के माध्यम से आबंटित करने और बस स्टैण्ड के लॉज को भी आबंटित कराकर संचालन प्रारम्भ करवाने को कहा। इसके अतिरिक्त नियमित पानी की व्यवस्था, सफाई हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी निर्देशित किया।
बांधा तालाब में गंदगी पर कलेक्टर ने जताया रोष, जल्द सफाई कराने दिए निर्देश
कलेक्टर ने नगर के मध्य स्थित बांधा के चारों ओर भ्रमण करते हुए सफाई की लचर व्यवस्था और हर तरफ अनचाहे पौधों के उगे होने पर रोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द बांधा तालाब के चारों ओर के परिपथ की सफाई कराने के साथ झाड़ियों को साफ कर प्लांटेशन कराने और परिपथ में टूटे मार्गों एवं लाइटों का त्वरित रूप से मरम्मत करा कर परिपथ के पीछे के गेट को लगाने को कहा। उन्होंने बांधा तलाब के भीतर बनी चौपाटी की दुकानों को आबंटित कर उसे प्रारम्भ कराने के भी निर्देश दिए।
राम मंदिर तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द करें पूरा: कलेक्टर
कलेक्टर ने राम मंदिर तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए वहां पौधारोपण के साथ लाइटों की व्यवस्था, लैंडस्केपिंग को अच्छी तरह कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।
नाहरपारा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
कलेक्टर ने नगर में स्थित नाहरपारा के तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु नगर पालिका द्वारा निर्मित प्लान का अवलोकन करते हुए इसके सौंदर्यीकरण को आवश्यक बताया और कार्ययोजना में आवश्यक सुधार हेतु 07 दिनों में नई कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने और जल्द से जल्द काम प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम, प्रभारी सीएमओ अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]