Sports News : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज : पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली,14 जनवरी I भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सेलेक्टर्स ने सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली है। टीम में कई युवा खिलाडिय़ों को मौका मिला है। दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे प्लेयर्स टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए सेलेक्टर्स ने 16 खिलाडिय़ों को चुना है। इनमें से पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार और आवेश खान शामिल हैं। ये खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने उतर सकते हैं। इन 5 प्लेयर्स ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला है और रोहित शर्मा की कप्तानी में इन प्लेयर्स की लॉटरी लग सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]