कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि 22 जनवरी के बाद उन्हें जब भी समय मिलेगा, वह भगवान राम की पूजा करने अयोध्या जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस दिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता राज्यभर में राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
उन्होंने इस जिला मुख्यालय शहर में संवाददाताओं से कहा, ”मुझे (22 जनवरी को) राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। हम श्री राम के दर्शन के लिए भाजपा के पीछे-पीछे नहीं दौड़ रहे हैं। हम भी राम की पूजा करते हैं लेकिन वे (भाजपा) राममंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। हम श्री रामचंद्र का नहीं, बल्कि इस राजनीति का विरोध करते हैं।”
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पांचवीं गारंटी ‘युवा निधि’ की शुरुआत करने यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता 22 जनवरी को राज्यभर में राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
सिद्धरमैया ने कहा, ”मैं देखूंगा। 22 जनवरी के बाद जब भी मुझे कुछ समय मिलेगा, मैं श्री राम की आराधना करने के लिए अयोध्या जाऊंगा। हम राम के विरुद्ध नहीं हैं। हम केवल भाजपा की राजनीति के खिलाफ हैं।”
[metaslider id="347522"]