▪ थाना पचपेड़ी द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी।
▪ 01 आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही।
बिलासपुर,11 जनवरी I श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा द्वारा निजात अभियान के तहत अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर,अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में दिनाक 10/01/24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर रेड कार्रवाही कर ग्राम जोन्धरा में बस स्टैंड पेट्रोल पंप के के पास केदारनाथ कुम्हार के कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 9.180 लीटर कीमती 4080 रुपये को बिक्री करने के नियत से रखे मिला उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 10.01.2024 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.01.2024 को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. ओमप्रकाश कुर्रे , प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह आरक्षक सुनील बंजारा सागर खटकर विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी
1 केदारनाथ कुम्हार पिता दउआ उम्र 39 साल साकिन पेट्रोल पंप के सामने जोधरा जिला बिलासपुर
जप्ती
1 देशी प्लेन शराब कुल मात्रा लीटर 9.180 कीमती 4080 रुपये
[metaslider id="347522"]