सामुदायिक सहभागिता सह काव्यपाठ का आयोजन

जांजगीर, 10 जनवरी । बलौदा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गतवा के प्रधान पाठक डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा के द्वारा समुदाय के दानदाताओं को विद्यालय में आमंत्रित कर विद्यालयों में संसाधनों के विकास हेतु सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इस अवसर पर कोरबा के दानदाता साहित्यकारों में दीपक सिंह ठाकुर, श्रीमती अंजना सिंह ठाकुर, बलराम राठौर, जितेंद्र वर्मा, डिकेश्वर साहू एवं श्रीमती अनुसूईया श्रीवास ने विद्यालय में पधारकर संसाधनों को मजबूत बनाने हेतु अपनी ओर से सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बैठने हेतु बड़े साईज के छ: हरे मैट प्रदान किया। हाईस्कूल के व्याख्याता शंकर लाल भारद्वाज, शा.पू.मा.वि. के प्रधान पाठक डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा एवं प्राथमिक शाला गतवा के प्रधान पाठक गंगा प्रसाद कश्यप के द्वारा साहित्यकारों द्वारा प्रदान की गई मैट को स्वीकार कर आभार प्रकट किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में निर्मित गुलदस्ते से साहित्यकारों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित साहित्यकारों के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मनोरंजन हेतु उद्देश्यपरक एवं मनोरंजनपरक कविताओं का पाठ किया गया, विद्यालय के शिक्षक इन्द्र कुमार कंवर व डॉ. चन्द्रा ने भी काव्यपाठ किया। ज्ञात हो कि विद्यालय में यह अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कविताओं का रसास्वादन कर खूब तालियाँ बजाई और हँस-हँस कर लोट-पोट होते रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्रीमती प्रतिभा राठौर, श्रीमती भूमिका चन्द्राकर, श्रीमती माया गोपाल, पन्नालाल महिपाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के शिक्षक ठाकुर राम जायसवाल ने आभार प्रदर्शन किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]