डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, के प्रेरणा महिला मंडल के द्वारा आनंद मेला-2024 का सफल आयोजन किया गया

0.प्रबंध निदेशक (उत्पा.) एस. के. कटियार  एवं प्रथम महिला महिला (वि. उ. कं.) प्रभा कटियार के मुख्य आतिथ्य में प्रेरणा महिला मंडल द्वारा किया गया आनंद मेला का सफल आयोेजन

कोरबा,09 जनवरी I विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के.कटियार एवं प्रथम महिला (विद्युत उत्पादन कंपनी) प्रभा कटियार के मुख्य आतिथ्य में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के सीनियर क्लब के प्रांगण में 7 जनवरी दिन रविवार की संध्या 7ः30 बजे प्रेरणा महिला मंडल के द्वारा आनंद मेला-2024 का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्पादन कंपनी कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता डाॅ. हेमंत सचदेव एवं प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा सविता सचदेव की अध्यक्षता में एवं मड़वा ता.वि.गृह के कार्यपालक निदेशक एस.के. बंजारा एवं आकृति महिला मण्डल की अध्यक्षा निवेदिता बंजारा, कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता संजय २ार्मा एवं संकल्प महिला मण्डल की अध्यक्षा निहारिका २ार्मा विशिष्ठ आतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथियों का स्वागत आवासीय परिसर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य से किया गया। आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के 14 स्टाल तथा मनोरंजन खेल के 2 स्टाल लगाये गये। प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अभियंताओ द्वारा अपनी कला प्रदर्शन करते हुए सुन्दर गीतो की प्रस्तुती दी गई एवं विशेष कार्यक्रम में अंकुर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा सुदंर मनमोहक गीतो एवं रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गई।


श्री कटियार ने प्रेरणा महिला मंडल द्वारा बने हुए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनो का स्वाद लिया साथ ही आयोजित कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्हांेने कहा इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि इस प्रकार के आयोेजन में सभी परिवार सहित अपनी-अपनी सहभागिता एक मंच पर निभा रहें है।

     प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा सविता सचदेव, उपाध्यक्षा अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, अलका कंसल, मालती जोशी, विभा करनाल, सचिव अनिता टण्डन, कोषाध्यक्ष स्मिता २ार्मा, सहसचिव पदमा जांगडे़, रंजिता कश्यप, क्रीडा सचिव सीमा राजपूत, अनामिका गुप्ता सांस्कृतिक सचिव सुनिता २ार्मा, हेमलता गुरूपंच एवं डीएसपीएम/अन्य ता.वि.गृह में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आनंद मेला का भरपूर लुफ्त उठाया।


सविता सचदेव ने अपने उद्बोधन में अंकुर विद्यालय के दिव्यांग छात्र/छात्राओं की प्रेरणादायी प्रस्तुति की खूब सराहना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा महिला मण्डल के सभी सदस्याओं, उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी/अन्य नागरिक एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग हेतु सभी को धन्यवाद तथा। अंत में प्रेरणा महिला मण्डल की सचिव अनिता टंण्डन ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन आर.पी.टण्डन व रविन्द्र साहू ने संयुक्त रूप से किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]