इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर रहकर भी मोहम्मद शमी छाए हैं. उनके छाने की वजह है, उन्हें मिला देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार. भारत के इस तेज गेंदबाज को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. शमी को ये सम्मान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिला. शमी इस अवॉर्ड को पाने वाले 46वें मेंस क्रिकेटर हैं. वहीं अगर इसमें इस अवॉर्ड को पाने वाली 12 महिला क्रिकेटरों को भी जोड़ दें तो वो ये सम्मान पाने वाले देश के 58वें क्रिकेटर हैं. शमी के अलावा अर्जुन अवॉर्ड से 25 और खिलाड़ियों को नवाजा गया है.
अर्जुन अवॉर्ड के लिए शमी का नाम पहले से नामित हो चुका था, जिसके लिए वो काफी उत्साहित भी थे. उन्होंने इस खास पल को अपने सपने के साकार होने वाला लम्हा करार दिया था. शमी ने कहा था कि जिंदगी बीत जाती है पर ये अवॉर्ड नहीं मिलता. ये मेरी खुशनसीबी है कि मुझे ये मिलने जा रहा है.
शमी बने देश के ‘अर्जुन’
अर्जुन अवॉर्ड देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार होता है, जो कि खिलाड़ियों को बीते सालों में किए कमाल के प्रदर्शन के दम पर मिलता है. और, इस बार शमी को इसके लिए चुना गया क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से झंडे गाड़े थे. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिखा था, जहां वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. अर्जुन अवॉर्ड कुल 26 खिलाड़ियों को मिला, जिसमें शमी इकलौते क्रिकेटर रहे.
देश की ‘खेल रत्न’ है बैडमिंटन की ये जोड़ी
बात अगर देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की करें तो ये अवॉर्ड चिराग और सात्विक की बैडमिंटन जोड़ी को मिला है. इस जोड़ी के लिए साल 2023 यादगार रहा है. इसने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीता. इसके अलावा साथ मिलकर इंडोनेशिया सुनर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 जैसे कई बड़े इवेंट अपने नाम किए.
खिलाड़ियों के अलावा देश के 8 कोच को उनके अहम योगदान के लिए कोचिंग के द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया.
[metaslider id="347522"]