कोरबा,09 जनवरी । इंसानियत से भरोसा उठाने वाले एक घटनाक्रम में सडक़ पर गिरे परिचित को उसके घर तक पहुंचाने का नेक काम करने वाले ग्रामीण के साथ ही परिचित व दो अन्य ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। नेकी के बदले मार खाने वाले ग्रामीण की रिपोर्ट पर तीन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक करतला थाना अंतर्गत ग्राम सेंद्रीपाली का रहने वाला उमाशंकर मंझवार किसान है। 6 जनवरी को शाम 7 बजे के लगभग पत्नी ने उसे फोन पर बताया कि मनीष के सिर में चोट लगा है और गांव के लोग मारे हैं। भतीजे के साथ हुई घटना की सूचना पर उमाशंकर तत्काल घर पहुंचा। भतीजा मनीष को आंख के ऊपर गहरा चोट लगा था। इसके बारे में पूछने पर बताया कि शिवा सिदार मोटरसायकल सहित मोहल्ला में गिरा पड़ा था, जिसे उठाकर उसकी गाड़ी सहित पहुंचाने के लिए उसके घर जा रहा था।
रास्ते में शिवा अपने घर के पहले हनुमान मंदिर के पास उतर गया तब मनीष ने शिवा के मोटरसायकल को ले जाकर उसके घर में छोड़ा और घर वालों को जानकारी दी। इसके बाद शिवा के पास आया और घर चलने के लिए कहा तो शिवा ने गाली गलौज किया। इसी दौरान शिवा का पिता गोकुल सिदार और गांव का ही राजकुमार कंवर वहां आ गए और तीनों ने मिलकर गाली देते हुए जान की धमकी देकर हाथ-मुक्का और ईंट से मारपीट किया। करतला पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 34, 506, 294, 323 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
[metaslider id="347522"]