कांग्रेस ने 70 वर्षों में विकास के नाम पर जल जंगल जमीन का किया विनाश – सिन्हा

कोरबा, 08 जनवरी l सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि छत्तीसगढ़ में हसदेव अभ्यारण पर कांग्रेस सत्ता से हटते ही राजनीति शुरू कर दी है ,कांग्रेस कभी भी अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जनजाति के शुभचिंतक नहीं रही क्योंकि 70 वर्षों तक देश में अखंड शासन के समय पूरे देश में बड़े और छोटे शहरों का बढ़ावा व विस्तार किया गया विकास के नाम पर आदिवासी भाइयों से जल जंगल व जमीन की छीनकर बेघर कर अपनी स्वार्थ सिद्ध किया तब के समय कांग्रेस की नजरों में उद्योगपतियों व जंगल का विनाश करना सब सही था ।


छत्तीसगढ़ में कोयले की प्रचुर भंडार मौजूद है जिसके जरिए देश में ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिए रोजगार व विकास के लिए कोयला खनन व अन्य खनिज संपदा विकास के लिए आवश्यक है ।


काटे गए जंगलों को भविष्य के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके उसकी पूर्ति की व्यवस्था की जाती रही है फिर भी पूरे देश में आजादी के बाद से कांग्रेस शासित सरकारों ने देश के विकास के नाम पर शहरी क्षेत्र को विकसित व विकास के लिए बढ़ावा दिया
, 40% से अधिक बड़े – छोटे ,नए शहरों का निर्माण किया गया उस
समय भारी मात्रा में जंगलों को काटा गया लेकिन काटे गए पेड़ों के अनुपात में पौधारोपण का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जिसके चलते आदिवासी भाइयों के लिए जल जीवन और जमीन को उद्योगपतियों के हाथ
कांग्रेस ने सौंप दिया।


छत्तीसगढ़ में हसदेव आंदोलन को कांग्रेस शासनकाल में चुप रही, सत्ता से हटते ही आदिवासी भाइयों की याद आई है और हसदेव अभ्यारण रोकने के लिए अफवाह व झूठा आरोप केंद्र शासित भाजपा सरकार पर लगाने का प्रयास कर रही है जो उचित नहीं है ।
सिन्हा ने आगे बताया कि आजादी के बाद कांग्रेस ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चीन के हाथों सौंप दी थी ताकि भारत हमेशा के लिए विदेश में घूम-घूम कर भिक्षाटन करते रहे।


याद रहे की 60 की दशक में भारत में अन्न की कमी होने के कारण अमेरिका से गेहूं की मांग की थी अमेरिका ने अपने देश में जो गेहूं वहां का सूअर को खिलाया जाता था वहीं गेहूं भारतीयों को खाने के लिए भिक्षाटन के रूप में आपूर्ति की क्या कांग्रेस यह भूल गई है?
सिन्हा ने आगे बताया कि भारत में कांग्रेस शासित शासन कभी भी विकसित भारत के रूप में बनाने का प्रयास नहीं किया जिसका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से चीन ने हमारे देश में हर वस्तुओं की आपूर्ति कर सोने की चिड़िया को छीन ले उड़ा अगर कांग्रेस भारत को विकसित देश बनाया होता तो हम दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहते और आज चीन अमेरिका से भी आगे रहते ।
वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार बाहरी आयत कम से कम हो देश में ही उत्पादन हो इसके लिए विकसित भारत के रूप में कार्य कर रही है सभी क्षेत्रो में अग्रणी भूमिका निभा रही है इसलिए कांग्रेस को यह भूमिका नागौर लग रही है और आदिवासी भाइयों को बचाओ अभियान पर अपनी नकारात्मक आंदोलन और भूमिका का निर्वहन कर रही है लेकिन हमारे आदिवासी भाई सब कुछ जानते हैं बताने की जरूरत नहीं है।