vedant samachar बिलासपुर,06 जनवरी। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में लगातार गुम बच्चों/महिला/पुरुषों की पता तलाश की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 06 जनवरी को 3 माह से लापता बालिका को किया गया बरामद।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निवासी ग्राम बेलसरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 आईपीसी कायम का विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान नाबालिक बालिका को 05 जनवरी को बरामद किया गया जो पूछताछ करने पर बालिका द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी करने घर से बिना बताए बाहर चली गई थी। बालिका को विधिवत उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। संम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ठाकुर गौरव सिंह, निरीक्षक सुम्मत राम साहू, महिला आरक्षक विभा सिंह का योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]