कांकेर,06 जनवरी । कलेक्टर अभिजीत सिंह ने शनिवार सुबह कोमल देव शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय से सभी विभागों में जाकर मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, मेडिकल उपकरणों एवं वहां कार्यरत स्टाफ की जानकारी ली और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में, विशेषकर ओपीडी में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे मरीजों का फौरन इलाज मिल सके। कलेक्टर ने वहां इलाज के लिए भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल भी पूछा।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण में निकले कलेक्टर ने दवाईयों की कमी एवं पानी की समस्या की जानकारी मिली। उन्होंने जरूरी दवाओं के स्टाक की उपलब्धता सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि दवाईयों की कमी के कारण इलाज बाधित नहीं होना चाहिए। साथ ही हमर लैब में मेडिकल किट या दवाई की कमी के कारण स्वास्थ्य परीक्षण प्रभावित नहीं होने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने दवाईयों की खपत के अनुसार इंडेंट समय पर करने को कहा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अस्पताल में पानी की समस्या पर कहा कि वहां स्थित आर.ओ. प्लांट के वेस्ट पानी का उपयोग अस्पताल की साफ-सफाई में करें, जिससे पानी की कमी की थोड़ी समस्या दूर हो सकती है।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने टी.बी., नेत्र रोग, दंतरोग, अस्थि रोग, ईएनटी, मेडिसिन विभाग, डायलिसिस यूनिट सहित सोनोग्राफी, एमआरआई, हमर लैब, ओपीडी, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, फिजियोथैरिपी एवं रिहेबिलिटेशन इत्यादि विभाग में जाकर वहां के चिकित्सकों से उनके कार्यों के संबंध में बात की और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थिति ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे, डीन एम.एल. गर्ग सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]