भुगतान के बदले पैसे मांग रहे बैंक कर्मचारी, शिकायत लेकर थाने पहुंचे किसान…

बिलाईगढ़,04जनवरी I सैकड़ो किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर शाखा भटगांव के कर्मचारियों पर पैसे लेन-देन कर किसानों को पैसा देने के आरोप में मौखिक शिकायत करने का मामला सामने आया हैं जहाँ किसानों ने उन्हें पैसा दिलाने की मांग की है।

दरसल किसानों द्वारा आरोप हैं कि जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा भटगांव के कर्मचारीयों द्वारा किसानों से पैसा मांग की जाती है। पैसा नहीं देने पर पैसा खत्म हो जाने का हवाला देकर उन्हें खदेड़ दिया जाता हैं। कई किसान कई दिनों से इस बैंक के चक्कर काट रहें हैं बावजूद उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा, हर बार बहाने बनाकर घर वापस भेजा जा रहा है। किसानों ने और आगे आरोप लगाया कि कर्मचारी किसानों को पैसा देने के बाजाय कमीशन पर व्यापारी को ही अधिकतर पैसा दे रहें हैं। किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है। कई किसानों के एटीएम बन्द कर दिये गये है, समय पर उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है। बैंक के अंदर अधिकारियों की मिलीभगत से बाहरी व्यक्ति को भी काम पर रखा गया है जो कमीशन के खेल खेलता हैं।

वही दूसरी ओर सहायक लेखापाल खिलेश्वर साहू ने किसानों की शिकायत को मनगढंत और झूठा करार दे दिया और मीडिया को बताया कि बैंक में लिमिट पैसा आने के वजह से सभी किसानों को पैसा नहीं मिल पा रहा है इसलिए किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने और आगे बताया कि बैंक में कर्मचारी कम है जिनके वजह से भी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

बहरहाल ऐसे में अब देखना होगा कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन और सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारी क्या कदम उठाता।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]