बेमेतरा,02जनवरी I राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले में एफ एल एन के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किए जाने हेतु कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (डीपीएमयू) का बैठक आयोजित किया गया ।
बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया प्रत्येक संकुल में चिन्हांकित एफएलएन मेंटर्स की भूमिका एवं जवाबदेही छलांग कार्यक्रम से एफएलएन का लक्ष्य की प्राप्ति, संकुल स्तरीय मासिक बैठको के द्वारा तय मुद्दो पर अपेक्षाकृत परिणाम, प्राथमिक शालाओं को प्रदत्त विभिन्न सामग्री का नियमित उपयोग सुनिश्चित करता, प्राथमिक शालाओं का नियमित निरीक्षण, नवीन पद्धतियों का उपयोग कर शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाना, सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से एफ एल एन लक्ष्य की प्राप्ति, स्थानीय भाषा का उपयोग कर स्थानीय कहानी, फ्लेश कार्ड, पोड कास्ट आदि निर्माण हेतु आवश्यक व्यवस्था।
एफ एल एन अंतर्गत डीपीएमयू की बैठक में जिले के जिलाधीश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा, जिले के पीएमयू एवं डीपीएमयू के सभी सदस्य उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]