हिट एंड रन का असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा इन शहरों ससे ज्यादा हुआ।

दिल्ली,2जनवरी I केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब उन राज्यों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है।मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल की किल्लत महसूस की जा रही है। मुंबई में सिर्फ 50 फीसदी पेट्रोल बचा है। इसके अलावा अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल डीजल पंप सूखते जा रहे हैं। लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं।पंजाब में भी व्यापक असर देखने को मिली है। कानून के विरोध में ट्रकों और बसों सहित बड़ी संख्या में वाणिज्यिक वाहनों के चक्के थमे हैं