जांजगीर,01 जनवरी । अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर को “शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा के साथ महामहोत्सव का औपचारिक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर. के. खूंटे उपस्थित थे। महा महोत्सव में “सूर्यवंशी गौरव रत्न सम्मान” के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का सम्मान किया गया जिनमें संवाद साधना के संपादक उपेंद्र तिवारी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक राजेश सिंह क्षत्रिय, नवीन कदम के स्थानीय संपादक राजेंद्र राठौड़, प्रखर समाचार के जिला प्रमुख राजेश मोदी, चैनल इंडिया के राजेश राठौर, सलवार जुड़ुम न्यूज़ के आनंद मराठे , जनसंपर्क टीवी के अमित खूंटे , के.के.डी के प्रवीण उपाध्याय , अनादि न्यूज़ के अमित सूर्यवंशी, चर्चा आज की के सूर्यनारायण मिरी, पंचायत की मुस्कान के पंकज यादव , सूर्यांश टीवी के सत्यम भवानी, हिंदी खबर न्यूज़ के मनीष चंद्रा, आज तक के जिला प्रतिनिधि दुर्गेश यादव, ए.बी. स्टार न्यूज़ के दीपक यादव, न्यूज़ स्टेट के संजय यादव, सहारा समय एम.पी./ सी.जी. के प्रशांत सिंह, स्वराज न्यूज़ के हेमंत पटेल, केलो प्रवाह के विनय अग्रवाल, जे.के. 24 न्यूज़ के गोपाल शर्मा, बी.एस. टीवी के रोहित शुक्ला, आई.बी.सी. 24 के राजकुमार साहू, ए.सी.एन. न्यूज के प्रकाश साहू, के. न्यूज़ इंडिया के कृष्णा टंडन और गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के अतिथि प्राध्यापक डॉ. सुनील टाइगर शामिल थे। सभी पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं निष्पक्षता के साथ समाचार प्रकाशित प्रसारित करने के लिए सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल देकर के सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी “अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव” के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मैडिकल कैम्प व कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण शिविर के पश्चात 24 दिसंबर को महामहोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ था। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर दिल्ली एम्स एवं अमृता अस्पताल रायपुर के कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण खुर्से, जिला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत, डॉ जयपाल सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ करूणा श्री केंसर अस्पताल के डॉ. नीलम लदेर ने रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. मीनू खुर्से ने स्त्री एवं प्रसूति रोगों का परीक्षण एवं उपचार किया।
हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. पार्थ स्थापक अनंत साईं हॉस्पिटल रायपुर के हृदय रोग से संबंधित समस्याओं का उपचार किया। सभी बीमारियो के लिये मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. संजय खरसन, एम्स रायपुर के डॉ. अनिल लटियार, डॉ.आलोक मंगलम, डॉ. अनिल बनर्जी, डॉ. हेमशिखा ताम्ब्रे, डॉ. शहबाज खाण्डा चिकित्सा शिविर में उपस्थित रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया। प्लास्टिक सर्जन के तौर पर डॉ. गुलाब प्रधान, डॉ. गजेंद्र वैष्णव एवं डॉ. मनोज जोगी काड़ला बर्न एवं प्लास्टिक सेंटर रायपुर ने परामर्श एवं उपचार किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. राज़ेश वस्त्राकार, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में सिम्स बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. यू. के. मरकाम ने संबंधित रोगों का उपचार किया। इसी तरह शिविर में पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी राठौर, सामान्य रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रमेश सरवन, डॉ. गिरिवर झलरिया, डॉ. विनोद सूर्यवंशी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. सुमन गोयल, डॉ. वैशाली चौरसिया, डॉ. अरविंद सूर्यवंशी, डॉ. प्राची करियारे, डॉ. आशीष भास्कर, डॉ. गरिमा, डॉ. भूपेंद्र झलरिया एवं डॉ. देवेन्द्र चौरसिया विभिन्न रोगो का उपचार करेंगे।
मेगा मेडिकल कैंप में दांत के विभिन्न बिमारियों का उपचार दंत रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. व्ही. के. पैगवार दंत शल्य चिकित्सक, डॉ. हेमलता भास्कर ने दांत से संबंधित बिमारियों का उपचार किया। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. परस शर्मा, डॉ. संजय खरे, डॉ. अजय भारती ने आयुर्वेद दवाओं द्वारा एवं होम्योपैथी विशेषज्ञों में डॉ.विजय आनंद बघेल, डॉ. रथराम पालेकर, डॉ. अरुण कौशिक, डॉ. संतनदास हंसराज, होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा विभिन्न रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ के रूप में एवं डॉ. ऋतुराज सिंह सहित से अनेकों चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार किया। सूर्या नर्सिंग कॉलेज जांज़गीर के विद्यार्थियों ने मेगा मेडिकल कैंप में सहायक स्टाफ के रूप में विशेष सहयोग किया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में डॉ. व्ही. के. पैगवार एवं विनोद गढ़े का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरदेेव टंडन ने बताया कि मेडिकल मेगा कैंप के पश्चात उपस्थित समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के मंच से पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, डॉ.अनिल जगत, डॉ. संजय खरसन, ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर अकादमी के अध्यक्ष देवेश सिंह, सेवानिवृत्त आयुर्वेद अधिकारी डॉ. परस शर्मा, ए. आर. सूर्यवंशी सहायक आयुक्त (आयकर), समाज कल्याण विभाग के उप संचालक टी.पी. भावे, ताराचंद रत्नाकर जिला कोषालय अधिकारी बिलासपुर, प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा, दुखुराम गोयल, खम्हन लाल सरवन, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, सुखराम गरेवाल, राम नारायण प्रधान, संजय पैगवार सहित सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक गण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]