CG NEWS :निगम का तेवर, संडे मार्केट में नहीं सजा बाजार

भिलाई,01 जनवरी । सुपेला का संडे मार्केट आज नहीं लग पाया। नगर निगम के सख्त तेवर को देखते हुए सड़क पर दुकान सजाने का हिम्मत कोई भी व्यापारी दिखा नहीं पाया। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी वाहन सहित अन्य संसाधनों के साथ निगम का अमला अलसुबह ही मौके पर तैनात हो गया था। पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी गई थी। इस दौरान निगम द्वारा पूर्व में की गई मार्किंग से बाहर नजर आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही अवैध अतिक्रमण वाले इलाकों में बुलडोजर का चलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी कई स्थानों पर बुलडोजर चलने के बाद आज बारी थी भिलाई के सुपेला संडे मार्केट की। जहां सड़क पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों पर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। सुबह से ही निगम प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंचकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले बाजार को रोकने की कार्यवाही की।

सुपेला का संडे बाजार यह बाजार सप्ताह में एक बार सिर्फ  संडे को ही लगता है। इस बाजार की खासियत यह है कि यह पूरी तरह बीच सड़क पर अतिक्रमण करके लगाया जाता है। भिलाई के सुपेला स्थित संडे मार्केट संडे के दिन सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला मार्केट है क्योंकि व्यापारी सड़क पर व्यापार करना चालू कर देते हैं इससे आवागमन बाधित होता है। जिला और निगम प्रशासन द्वारा 2 दिन पहले ही व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था और दुकान के सामने निगम प्रशासन द्वारा मार्किंग कर चेतावनी दी गई थी कि इस मार्किंग के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। कोई भी दुकानदार मार्किंग के आगे सामान रखकर व्यापार नहीं करेगा लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने निगम की बात नहीं सुनी किसी भी व्यापारी ने दुकान के सामने अतिक्रमण को नहीं हटाया।

आखिरकार निगम प्रशासन और पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान निगम के सभी जोन आयुक्त और तोड़ फोड़ दस्ता के कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब रहे कि कि भिलाई का मुख्य चौराहा सुपेला चौक से होकर यह गदा चौक की ओर जाता है इस रास्ते से होकर गदा चौक होते हुए अवंती बाई चौक की ओर तथा वैशाली नगर क्षेत्र की ओर जा सकते हैं। संडे के दिन सड़क पर दुकान सजाने से  जाम इतना लग जाता है कि एंबुलेंस भी नहीं गुजर सकती। वहीं दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। आज निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर 44 स्थानों पर अतिक्रमण एवं कब्जा हटाया। वहीं सड़क के किनारे मलबा रेती और गिट्टी भी पड़ी थी जिसे भी जप्त किया गया

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]