KORBA New Year Celebration : 31st की पार्टी में गीत-संगीत के बीच रात भर चला जश्न, जमकर मचाया धमाल…

KORBA News Year Celebration : खुशहाल जीवन की कामना लेकर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नववर्ष 2024 का अभिनंदन किया। बीते वर्ष की बिदाई व नववर्ष के सम्मान के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ जगह- जगह विविध आयोजन किए गए। समारोह को लेकर पूरी रात शहर के विभिन्न होटल व रिसोर्ट में जश्न का माहौल बना रहा। नए वर्ष की पहली तारीख में खुशी मनाने की तैयारी लोगों ने पहले से ही कर ली गई है। लोग एक दूसरे को मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

रविवार की रात नूतन वर्ष के आगमन का अभिनंदन कर लोगों ने जाते हुए वर्ष को खुशियों के साथ बिदाई दी। जैसे ही टिक-टिक कर घड़ी की सुई देर रात 12 पर पहुंची लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए कहा नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं। आयोजन में कहीं संगीत मय रंगारंग प्रस्तुति की गई तो कहीं डीजे की साऊंड में लोग झूमते रहे। नववर्ष शुरू होते ही रात बारह बजे से घंटों आतिशबाजी का दौर जारी रहा। कई स्थानों में केक काटकर खुशियों का इजहार किया गया। आयोजन को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों व परिवार के लोगों ने होटल पहले से ही बुक करा लिए गए थे। आयोजन को लेकर युवाओं मे खास उत्साह देखी गई। शहर के विभिन्न कालोनियों में भी पारिवारिक माहौल के साथ नववर्ष अभिनंदन का आयोजन किया गया। दूर दराज में बसे परिजनों को मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दी गई। शहर के अलावा उपनगरीय क्षेत्र बालको, कटघोरा, दर्री, छुरी, बाकीमाेगरा, दीपका, हरदीबाजार, बरपाली, चैतमा आदि स्थानों में नववर्ष अभिनंदन का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।

गुलजार रहेंगे पर्यटन स्थल

नये साल की पहली तारीख में परिवार के साथ बिताने की कई लोगों ने पहले से ही योजना बना रखी है। पिकनिक स्पाट पर जान के लिए वाहन पहले से ही बुक करा ली गई है। नववर्ष के आयोजन के पहले दिन जिले पर्यटन स्थलों में सतरेंगा, देवपहरी, काफी पाईंट, चैतुरगढ़, कोसगाई सहित विभिन्न स्थानों में लोगाें की भीड़ रहेगी। जिले के पिकनिक स्पाट के अलावा दीगर जिले के पिकनिक स्थलों में भी जाने की तैयारी लोगों ने कर ली है।

मंदिरों में लगेगी भीड़

नव वर्ष के प्रथम दिवस के अवसर पर मंदिरों में लोगाें की भीड़ लगी रहे। नववर्ष में सुख समृद्धि की कामना लेकर आस्था व भक्ति पर विश्वास करने वाले लोगों ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली है। शहर के प्रमुख मंदिरों में मां सर्वमंगला मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी लोग परिवार सहित दर्शन करने पहुंचेंगे। आस्थावान श्रद्धालुओं द्वारा पूजा आराधना कर मंगल की कामना की जाएगी।

सर्वमंगला चौक में भारी वाहन प्रतिबंधित

नव वर्ष के अवसर पर सर्वमंगला मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने सर्वमंगला चौक में भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कोयला लोड भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जिम्मेदारी कुसमुंडा थान प्रभारी को दी है। शुक्ला ने यह कार्रवाई सर्वमंगला मंदिर प्रबंधन की मांग पर किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]