कोरबा,28 दिसम्बर Iनेशनल स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम में अनेक मेडल्स जीत चुकी बीपीईएस की छात्रा भूमि गुप्ता ने एक बार फिर नार्थ ईस्ट जोनल यूनिवर्सिटी स्विमिंग चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन से 6 गोल्ड व 3 ब्रांज मेडल जीते हैं। एआईयू की ओर से भुवनेश्वर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें 100 विश्वविद्यालयों के एक हजार प्रतिभागी छात्र-छात्राएं रहे।
बीते फरवरी माह में भोपाल में खेलों गेम्स स्पर्धा में भूमि गुप्ता चोटिल हो गई थी। उसके दाहिने कंधे की सर्जरी हुई थी। 9 महीने रिकवरी के बाद बीपीईएस की छात्रा ने यूनिवर्सिटी स्तरीय नार्थ ईस्ट जोनल यूनिवर्सिटी स्विमिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया, जिसमें 6 गोल्ड व 3 ब्रांज मेडल जीतकर जबरदस्त वापसी की है। अभी भूमि गुप्ता दिल्ली साईं सेंटर में हेड कोच पार्थप्रितम मजूमदेर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। भूमि की इस सफलता पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक, कोच व परिजनों ने प्रसन्नता जताई है।
[metaslider id="347522"]