करेंसी की दुनिया की मचा कोहराम, रुपया एक फिर से हुआ धड़ाम

मुंबई : करेंसी मार्केट में लगातार दूसरे दिन रुपए में गिरावट देखने को मिल रही है. डाटा देखें तो सोमवार को रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले में रुपए में 16 पैसे की गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर डॉलर के मुकाबले में रुपया किस लेवल पर कारोबार कर रहा है.

मौजूदा हफ्ते ग्लोबल करेंसी मार्केट में जबरदस्त संग्राम देखने को मिल रहा है. इस संग्राम की वजह से जहां डॉलर में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं दुनिया की दूसरी करेंसी में गिरावट का माहौल देखा जा रहा है. अगर बात रुपए की करें तो लगातार दूसरे दिन धड़ाम होता हुआ दिखाई दे रहा है. शुक्र इस बात का है कि रुपए ने डॉलर के मुकाबले में 86 के लेवल को पार नहीं किया है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रुपए में इसी तरह की गिरावट देखने को मिल सकती है. वास्तव में डॉलर इंडेक्स में उतार चढ़ाव का माहौल है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. रुपए को संभालने के लिए आरबीआई की ओर से प्रयास थोड़े कम हुए हैं. साथ ही विदेशी निवेशकों की बेरुखी अभी तक कायम है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर करेंसी मार्केट में रुपए में गिरावट के आंकड़े किस तरह की कहानी को बयां कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मेथी का पानी पीने के फायदे और नुकसान

रुपए में बड़ी गिरावट
अमेरिकी डॉलर में मजबूती, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 16 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू बाजारों में तेजी ने हालांकि रुपये की गिरावट को सीमित रखा. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया 86.83 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 86.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया सोमवार को 4 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.72 पर बंद हुआ था.

क्यों आई रुपए में गिरावट
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि महीने के अंत में डॉलर की मांग के कारण रुपया 86.56 के उच्च स्तर से गिरकर 86.75 पर आ गया, जिसके कारण सोमवार को रुपए में फिर से बिकवाली देखी गई. भावनाओं के जोखिम के कारण, बाजार में रुपए के मुकाबले डॉलर खरीदने की उम्मीद है. इससे पहले डॉलर के मुकाबले में रुपया 88 रुपए के करीब पहुंच गया था. उसके बाद भी अभी भी रुपया डॉलर के मुकाबले में लाइफ टाइम लोअर लेवल से 1.20 फीसदी मजबूत दिखाई दे रहा है. जानकारों की मानें तो अभी भी डॉलर को रुपए को पछाड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. वहीं रुपए को संभालने के लिए आरबीआई को थोड़ा और सपोर्ट करना होगा.

डॉलर इंडेक्स में इजाफा
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.62 पर रहा. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

error: Content is protected !!