MPPSC 2019 Exam Result : प्रिया पाठक ने किया टॉप, टॉप 10 में सात महिलाएं

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Mppsc) ने 87 प्रतिशत रिक्तियों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जो आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in के माध्यम से एमपीपीएससी 2019 परिणाम देख सकते हैं। आयोग द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर प्रिया पाठक, दूसरे पर शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष मह्मदेव सिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर का है।

टॉप 10 में सात महिलाएं

अधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों के नाम आयोग ने जारी किए हैं. जो क्रमश: शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं. टॉप 10 में सात महिलाएं शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]