0.अवैध आटो स्टैंड और सवारी वाहनों की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं।
कोरबा,27 दिसंबर (वेदांत समाचार)।कोरबा शहर में अवैध आटो स्टैंड, दिनभर सवारी वाहनों का कब्जा- यह दो बड़े कारण हैं, जिनकी वजह से सड़कों पर जगह-जगह जाम लग रहा है। सुबह से शाम तक इन कारणों की वजह से जाम लगता है, आम लोग परेशान होते हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और परिवहन विभाग के जिम्मेदार अफसर मूक दर्शक बने हुए हैं। वेदांत समाचार की टीम ने ऐसे क्षेत्रों में जाकर हालात देखे, जहां अवैध आटो स्टैंड और सवारी वाहनों की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं।
कोरबा प्रेस काम्प्लेक्स के पास लेफ्ट टर्न पर ही अवैध आटो स्टैंड है। यहां अवैध रूप से आटो खड़े होते हैं, साथ ही जगह-जगह सवारी वाहन खड़े होते हैं। बिना स्टापेज के भी यहां वाहन खड़े रहते हैं। इसलिए यहां जाम लगता है।
टी पी नगर चौक पर मेडिकल स्टोर के सामने एनीटाइम कभी भी ऑटो खड़ी हुई दिखती है,सामने ही ट्रैफिक पुलिस का पाइंट रहता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान कोई कार्रवाई नहीं करते।
यह हैं जिम्मेदार –
ट्रैफिक पुलिस: ट्रैफिक बिगाड़ रहे सवारी वाहनों पर कार्रवाई के लिए सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस जिम्मेदार हैं। ट्रैफिक को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ट्रैफिक पुलिस नगर निगम की जिम्मेदारी बताती है।
नगर निगम के अफसर इसे ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी बताते हैं। वहीं परिवहन विभाग का अमले पर भी कार्रवाई की जिम्मेदारी है।
[metaslider id="347522"]