पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती हुआ कवि सम्मेलन 

बेमेतरा 26 दिसंबर 2023 I ज़िला मुख्यालय बेमेतरा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर पर कृषि उपज मंडी बेमेतरा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रामानन्द त्रिपाठी (हास्य व्यंग्य) कवि एवं मंच संचालक बेमेतरा, पद्मलोचन शर्मा मुहफट (हास्य पैरोडी) कार राजनांदगांव मनीराम साहू मितान (हास्य व्यंग्य) सिमगा, ईश्वर साहू अरुण, (छत्तीसगढ़ी वीर रस) ठेलका प्रियंका गुप्ता प्रिया(श्रृंगार रस) खरसिया अभिषेक पांण्डे युवा कवि,वक्ता कवर्धा द्वारा प्रस्तुती दी गयी। देर रात ठहाकों से गूंजता रहा मंडी प्रांगण श्रोताओं ने सभी कवियों को सुना और वन्समोर (एक बार और) के स्वर सुनाई देते रहे।      

कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के और ज़िले के पास के ज़िलों के विख्यात और युवा कवियों को आमंत्रित किया गया। ईश्वर साहू अरुण छत्तीसगढ़ी वीर रस की सुना कर श्रोताओं में जोश भरा तो वही मनीराम साहू मितान हास्य व्यंग्य रचना से श्रोताओं को गुदगुदाया। प्रियंका गुप्ता प्रिया श्रृंगार रस की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्मलोचन शर्मा मुहफट हास्य पैरोडी ने अपनी अलग छाप छोड़ी। कवि सम्मेलन की शुरुआत में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर  पुष्पांजलि अर्पित की। कवियों ने उन्हें नमन किया। उनके विचार और किस्से प्रस्तुत किए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]