नईदिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ के मुताबिक, भारत का पहला सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ 6 जनवरी को अपने गंतव्य लैग्रेंजियन पॉइंट (एल1) पर पहुंचेगा. यह पृथ्वी से 1.5 मिलियन (15 लाख) किलोमीटर दूर स्थित है.
आदित्य एल1 को 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C57) से लॉन्च किया गया था.विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करने वाले एनजीओ विज्ञान भारती की ओर से आयोजित भारतीय विज्ञान सम्मेलन के मौके पर सोमनाथ ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को अहमदाबाद में मीडियाकर्मियों से कहा कि आदित्य-एल1 6 जनवरी को एल1 बिंदु में प्रवेश करेगा. यही अपेक्षित है. इसका सटीक समय उचित समय पर घोषित किया जाएगा.
इसरो प्रमुख ने कहा, ”जब यह एल1 प्वाइंट पर पहुंचेगा, हमें इंजन को एक बार फिर से चालू करना होगा ताकि यह आगे न बढ़ें. यह उस बिंदु तक जाएगा और एक बार जब यह उस पर पहुंच जाएगा तो उसके चारों ओर घूमेगा और L1 पर रह जाएगा.”
[metaslider id="347522"]