ट्राला उठा दौड़ाया हाइवा, तार व दो खंभे क्षतिग्रस्त

कोरबा,26 दिसम्बर(वेदांत समाचार ) I कोरबा-चांपा मार्ग पर करतला ब्लॉक के ग्राम सिवनी के पास हाइवा का ट्राला उठाकर रोड पर दौड़ाया। इससे 33 केवी ओवरहेड बिजली तार चपेट में आने से टूटकर नीचे गिर गई। तार के खिंचाव की वजह से दो बिजली खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। बीती रात तुमान व सोहागपुर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाने वाली 50 से ज्यादा गांव अंधेरे में डूबे रहे।

बिजली उपकेंद्र चांपा से वितरण कंपनी ग्रामीण के सोहागपुर व तुमान सब स्टेशन को बिजली सप्लाई की जाती है। इसके लिए 33 केवी बिजली लाइन खींची गई है। बीती रात करीब 12 बजे कोरबा-चांपा मार्ग से आवाजाही करते समय ग्राम सिवनी के पास हाइवा चालक के वाहन का ट्राला उठाकर दौड़ाने से रोड के ऊपर से गुजरी बिजली तार चपेट में आ गई। तार के खिंचाव से दो खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली तार टूटने से दो सब स्टेशनों से गांवों में की जा रही बिजली आपूर्ति ठप रही। करतला ब्लॉक के अमलडीहा, सुखरीकला, फरसवानी, खरवानी, उमरेली, नवापारा, तुमान, चिकनीपाली समेत 50 से अधिक गांवों में अंधेरा रहा। रात होने से सुधार अमला भी रविवार की सुबह मौके पर पहुंचा। क्षतिग्रस्त खंभे को बदलकर फिर से तार खींचने के काम में कर्मचारी लगे हुए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]