युवक ने अपने परिवार के 6 सदस्यों की बेरहमी से की हत्या, पुलिस को बताया कर्ज के कारण उठाया यह कदम…

केरल के तिरुवनंतपुरम से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. 23 साल के एक युवक ने अपनी मां, दादी, चाचा, चाची, भाई और प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. यह भयानक वारदात तीन अलग-अलग जगहों पर अंजाम दी गई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या करने के बाद युवक खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग उसका कर्ज चुकाने को तैयार नहीं थे, इसलिए उसने यह कदम उठाया.

पुलिस ने अब तक पांच मौतों की पुष्टि कर दी है जबकि उसकी मां गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक अफ्फान ने सबसे पहले अपनी दादी सलमा बीवी (88) की हत्या की. इसके बाद वह अपने चाचा अब्दुल लतीफ (58) और चाची शाहिदा बीवी (54) के घर पहुंचा और उनकी भी जान ले ली. फिर वह अपने घर लौट आया और अपनी मां शमी (47), छोटे भाई अफजान (14) और प्रेमिका फरशाना (19) पर हमला कर दिया. मां को कुल्हाड़ी और हथौड़े से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

हत्या के पीछे कर्ज या कुछ और वजह?

अफ्फान ने पुलिस को बताया कि उसने खाड़ी देश में बिजनेस में भारी नुकसान झेला था, जिससे उस पर कर्ज चढ़ गया था. जब परिवार ने कर्ज चुकाने से इनकार कर दिया, तो उसने गुस्से में यह कदम उठाया.हालांकि, पुलिस को उसके बयान पर शक है और वे कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजेक्शन खंगाल रहे हैं. क्या वह ड्रग्स का आदी था? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

क्या खुदकुशी की कोशिश की?

हत्या करने के बाद अफ्फान ने दावा किया कि उसने जहर खा लिया और खुद को खत्म करने की कोशिश की. लेकिन डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उसने कोई जहर नहीं खाया था. पुलिस का मानना है कि यह सिर्फ एक बहाना था ताकि वह मानसिक रूप से कमजोर दिख सके.

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

इस बेरहम कत्ल ने पूरे इलाके में खौफ फैला दिया है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि कोई अपने ही परिवार के छह लोगों को इतनी बेरहमी से मार सकता है. अफ्फान के पिता रहीम भी खाड़ी देश में व्यापार करते थे और कुछ समय पहले बिजनेस घाटे के चलते पूरा परिवार केरल लौटा था.

error: Content is protected !!