बिलासपुर,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार): दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने फरवरी और मार्च 2025 में 12 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। यह निर्णय रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए किए जा रहे कार्यों के चलते लिया गया है। इन कार्यों में बैकुंठ-सिलयारी स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग और बन्डामुंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शामिल है। इनके लिए पावर ब्लॉक की जरूरत होगी, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये रद्दीकरण अलग-अलग तारीखों पर लागू होंगे, जिससे यात्रियों को पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
रद्द होने वाली ट्रेनों का विवरण
रेलवे ने रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है, जिसमें मेमू पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:
बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर (68719): 26 फरवरी और 19 मार्च 2025 को बिलासपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68728): 26 फरवरी और 19 मार्च को रायपुर से चलने वाली यह ट्रेन भी प्रभावित होगी।
बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर (68734): 26 फरवरी और 19 मार्च को बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68733): इसी तारीख को गेवरारोड से चलने वाली यह ट्रेन भी नहीं चलेगी।
बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर (58201): 28 फरवरी और 21 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर (58207): 28 फरवरी और 21 मार्च को रायपुर से चलने वाली यह ट्रेन प्रभावित होगी।
जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर (58208): 1 मार्च और 22 मार्च को जूनागढ़ से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
रायपुर-कोरबा पैसेंजर (58204): 1 मार्च और 22 मार्च को रायपुर से चलने वाली यह ट्रेन भी नहीं चलेगी।https://vedantsamachar.in/?p=3902
एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी असर
टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (18109): 25 और 26 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18110): 25 और 26 फरवरी को इतवारी से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन प्रभावित होगी।
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113): 26 और 27 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली यह ट्रेन नहीं चलेगी।
बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114): 25, 26 और 27 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।