Vedant Samachar

CG NEWS: कलेक्टर ध्रुव ने छिंदगढ़ विकासखंड का किया औचक निरीक्षण

Vedant Samachar
1 Min Read

पीएम आवास योजना में प्रगति लाने दिए आवश्यक निर्देश

सुकमा,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सोमवार को छिंदगढ़ विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ध्रुव सबसे पहले रोकेल पंचायत पहुंचे। वहां उन्होंने डीएवी स्कूल और पोटाकेबिन आश्रम का निरीक्षण किया और बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इसके पश्चात वे कुकानार पंचायत में स्थित आत्मानंद स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त दवाओं को उपलब्धता और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगातार फील्ड भ्रमण करने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वे पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत बने नवीन आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें जल्दी से निर्माण कार्य पूर्ण करने की अपील की।

Share This Article