भिलाई,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव सेक्टर-5 स्थित अपने कार्यालय में भिलाईवासियों के साथ भेंट-मुलाकात किये। बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग व युवा साथियों ने उन्हे पुष्पगुच्छ व केक लेकर पहुंचे थे। कई युवा साथियों ने बी लेटेड हैप्पी बर्डडे टू यू कहकर उनके जन्मदिन का केक काटा और जन्मदिन की खुशियों को सांझा किया। आज इस भेंट मुलाकात में आए लोगों ने युवा विधायक देवेन्द्र को शादी के निमंत्रण कार्ड के अलावा महाशिवरात्रि के आयोजन में अतिथि के रुप में निमंत्रण कार्ड को स्वीकार करने निमंत्रण दिया।
सात माह बाद जेल से छुटने के बाद लगे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवा,बुजुर्गो व महिलाओं का जमघट देखा गया। देवेन्द्र यादव सभी बुजुर्गो से झुककर आर्शिवाद लिया। युवा विधायक देवेन्द्र ने कहा कि अब मै आ गया हूं, मेरे विधानसभा क्षेत्र व छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार में कोई कमी नहीं होगी।
आप सबका स्नेह व आर्शिवाद इसी तरह बना रहे। उन्हे बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से कांग्रेस नेता वाय के सिंग, पार्षद लालचंद वर्मा, कांग्रेस नेता रफीक खान, निरंजन बिसई, जुल्फीकार राणा, यशराज सिंग, अंकुश जायसवाल, सुमीत पवार, अर्जुन शर्मा, स्वच्छता अभियान टीम के सक्रिय सदस्य प्रेम साहू, सरिता परगनिहा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सूर्यकांत सिन्हा, मनीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।