Vedant Samachar

CG NEWS: बीती रात मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Vedant Samachar
1 Min Read

रायगढ़,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाओं का डर बढ़ जाता है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड चौक पर यह मोबाइल दुकान प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान के बगल में संचालित है, जहां भीषण आग लगी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। देर रात आग पर काबू पाने मौके पर दमकल की टीम ने काफी मशक्कत की। प्रथम दृष्टिया में मामला शॉर्ट सर्किट से होना लग रहा है। लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है, आग पर काबू पा लिया गया है।

बीती रात एक मोबाइल दुकान में आगजनी की घटना सामने आई है। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने जुट गई। आग पर काबू पा लिया गया है पर भारी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Share This Article