कांग्रेस नेता चंदन यादव की भी छत्तीसगढ़ से छुट्टी जल्द

रायपुर। टिकट दिलाने लाखों रूपए लेने के आरोपों के बाद पीसीसी के प्रभारी सचिव चंदन यादव दो दिन के दौरे पर आज दोपहर रायपुर आ रहे हैं। वे संगठनात्मक बैठकों के लिए आज बालोद और कल राजनांदगांव जाएंगे। यादव  ऐसे समय आ रहे हैं जब प्रभारी महासचिव सैलजा को हटाकर सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही  प्रदेश के पीसीसी सी बैठकों में हार की समीक्षा में बड़े नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली जा रही है।

वैसे यादव पर नतीजे आने के बाद मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल आरोप लगा चुके हैं । विनय ने यादव पर टिकट दिलाने के लिए सात लाख रूपए लेने की बात कही है। और समय आने पर खुलासा करने का भी दावा किया था। अब जब यादव स्वयं आ रहे हैं तो उन पर इस आरोप पर सफाई का दबाव होगा। उन्हें तीन शहरों में जवाब देना होगा। समझा जा रहा है कि यादव का यह आखिरी दौरा हो सकता है। प्रभारी महासचिव पायलट , अपने सहयोग के लिए नए सचिव नियुक्त करवाएंगे। यादव को छत्तीसगढ़ में छह वर्ष से अधिक हो चुके हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]