कोरबा,23 दिसंबर । एसईसीएल पधारे कोल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशकगण -दिनेश सिंह, जी. नागेश्वर राव, बी राजेश चंदर, पूनंभाई कलाभाई मकवाना, कामेश कांत आचार्य, अरुण कुमार उरांव, एवं घनश्याम सिंह राठौर आज देश की सबसे बड़ी कोयला खदान – गेवरा पहुंचे एवं कोयला खनन गतिविधियों का नज़दीकी से जायजा लिया।
खदान में निदेशकगणों द्वारा कोल फेस तक पहुंचकर वर्टीकल रीपर का संचालन एवं किस तरह बिना किसी ब्लास्टिंग के कोयला खनन किया जाता है यह देखा। ओबीआर गतिविधियों का जायज़ा लेते हुए उन्होनें 42 क्यूबिक मीटर शोवेल एवं 240 टन डंपर का किस प्रकार संचालन किया जाता है इसके बारे में जाना।
गेवरा खदान के निरीक्षण से पहले सभी स्वतंत्र निदेशकगणों द्वारा आम्र कानन में वृक्षारोपण किया गया। दौरे पर एसईसीएल से निदेशक (तकनीकी सह योजना/परियोजना) एस एन कापरी एवं निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन एवं गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती स्वतन्त्र निदेशकों के साथ रहे।
[metaslider id="347522"]