Bank Holidays : अब लगातार 7 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट…


Christmas 2023 Bank Holidays:दिसंबर 2023 के सिर्फ 9 दिन शेष बचे हैं. यानि 9  दिन बाद न्यू ईयर आ जाएगा. लेकिन यदि इन 9 दिनों में आपने कोई बैंक काम प्लान किया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इन 9 दिनों में कुल 7 दिन बैंक बंद रहने वाले. 5 दिन तो लगातार बैंक की छुट्टी निर्धारित है. इसलिए सोच-समझकर ही बैंक संबंधी काम की प्लानिंग करें. अन्यथा काम लटक सकता है. हालांकि कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से हैं. ऐसे में बैंक संबंधी किसी भी जरूरी काम को आज ही निपटाना अच्छा रहेगा.. 

लगातार पांच दिन बैंक रहेंगे बंद


आपको बता दें कि चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद रविवार पड़ रहा है. वहीं सोमवार को 25 दिसंबर क्रिसमस है. इसलिए पूरे देश में छुट्टी रहने वाली है. वहीं 26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह पांच दिनों तक लगातार बैंक की छुट्टी रहने वाली है. इसके अलावा 30 और 31 दिसंबर  को भी बैंक की छुट्टी रहने वाली है. यानि कुल 9 दिन में से सात दिनों तक बैंक बंद रहेने वाले हैं. इसलिए किसी भी बैंक संबंधी बैंक की प्लानिंग करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी है.  हालांकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन फिर कई काम ऐसे हैं जिन्हें बैंक जाकर ही पूरा करना होता है. 

इन राज्यों में पांच दिन बैंक रहेंगे बंद


23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.