कई बार कूनो की सीमा लांघ चुके पवन को भी जंगल में छोड़ा

ग्‍वालियर। श्‍योपुर के कूनो नेशनल पार्क पर्यटकों के दीदार के लिए गुरुवार को नर चीता पवन को भी खुले जंगल में छोड दिया गया है। इससे पहले चीता वायु-अग्नि व वीरा को भी जंगल में छोड़ा जा चुका है। पवन चीता कई बार कूनो की सीमा लांघ चुका था, इसके कारण उसे बाड़े में बंद रखा गया था। सिंह परियोजना के संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि नर चीता पवन को नयागांव वन क्षेत्र के पीपलवाड़ी पर्यटन जोन में छोडा गया हैं। अभी पर्यटकों के लिए अहेरा गेट खोला हुआ है।

इससे पर्यटक चीतों की मौजूदगी वाली जगह तक भ्रमण कर सकते हैं। अब टिकटोली गेट भी पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संभावना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव या केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव कूनो का दौरा भी कर सकते हैं, क्योंकि टिकटोली गेट से ही चीतों के देखने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाना है। यहां के सेसईपुरा, मोरावन के आसपा विकास कार्यों की शुरुआत की जानी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]