जशपुर,21 दिसम्बर । जशपुर वनमंडल के अलग अलग रेंज में बेशकीमती लकड़ी तस्करी का मामला सामने आने के बाद छोटी मोटी कार्यवाही करके छोड़ दिया जाता है. यही वजह है कि पत्थलगांव परिक्षेत्र में आज वन अमला द्वारा साल की 63 नग अवैध लकड़ी चिरान जप्त किया है.
जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वन अमले के हत्थे चढ़ा तस्कर विभाग में DFO के पद पर पदस्थ है. उसके कब्जे से जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं चिरान अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है. बता दें कि अवैध लकड़ी तस्करी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. जिले में लकड़ी तस्कर सक्रिय है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]