प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को शिकस्त देने हैं प्रबल: बजरंग फरमानिया

कोरबा,21 दिसंबर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आने और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत दो उपमुख्यमंत्री अरूण साव व विजय शर्मा के बनने के बाद मंत्रीमंडल के गठन का इंतजार है। दूसरी ओर संगठन अब गोपनीय तरीके से अगामी लोकसभा की चुनाव की तैयारी में जुट गया है। विधानसभा चुनाव के लिए जिस तरह से सर्वे कर उम्मीदवार तय कर टिकट बांटे गए थे उसी तरह से 11 लोकसभा सीट के लिए योग्य उम्मीदवार का सर्वे शुरू हो चुका है। इसके साथ ही दिग्गज नेताओं के नाम भी उम्मीदवार के रूप में चर्चा में सामने आने लगे हैं। कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नाम की चर्चा होने लगी है।

भाजपा नेता व विधानसभा संचालक रहे बजरंग फरमानिया ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कोरबा लोकसभा सीट से इस बार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पर दांव लगाने की मांग की है। उनके मुताबिक कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर भगवा परचम लहराने के प्रबल उम्मीदवार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ही है। कोटा में विपरीत परिस्थिति होते हुए भी उन्होंने जोगी कांग्रेस की पूर्व विधायक रेणु जोगी व कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को कड़ी टक्कर दी थी। वे कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 8 में से 3 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संयोजक रहे जहां पार्टी ने अच्छा परफार्मेंस दिखाया। वे हिंदूत्व के लिए धर्म परिवर्तन करने वालों की घर वापसी का अभियान चला रहे हैं जिससे लगातार प्रदेश में माहौल बदल रहा है