भारत के इस राज्य में लग सकता है Lockdown ! तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े

चीन के बाद अब भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात बिगड़े इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों कोरोना से संबंधित जरूरी निर्देश दे दिए हैं। लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो यहां कभी भी पाबंदी लगाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज हाईलेवल बैठक भी ली है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 341 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। अगर राज्यवार आंकड़ें देखें तो सबसे ज्यादा नए मरीज केरल में मिले हैं, यहां 292 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और तीन संक्रमितों की मौत हुई है। संक्रमण के मामले में दूसरे पायदान पर रहने वाला राज्य तमिलनाडु है, यहां 13 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। फिलहाल देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 341 हो गई है।

वहीं, कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा संबंधी सेवाओं की तैयारियों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के जेएन-1 वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना है, यानी यह वायरस तेजी से फैल सकता है।

इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय है। हमें घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पताल की तैयारी, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के मॉक ड्रिल के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होना चाहिए। इसके लिए राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रकार का समर्थन दिया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यों को कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र किसी राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर सहायता के लिए उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के एक मामले की केरल में पुष्टि की गई है। दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

देखिए राज्यवार कोरोना मरीजों के आंकड़े –

S. No.Name of State / UTActive CasesCured/Discharged/MigratedDeaths
TotalChange since yesterdayCumulativeChange since yesterdayCumulative
Death During Day
1Andaman and Nicobar Islands010637129
2Andhra Pradesh0232594414733
3Arunachal Pradesh066753296
4Assam07381308035
5Bihar084295312314
6Chandigarh0995141185
7Chhattisgarh0117350814190
8Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu0115884
9Delhi4201444826669
10Goa*232593754014
11Gujarat12128039011080
12Haryana0106819510779
13Himachal Pradesh03187004246
14Jammu and Kashmir14772474792
15Jharkhand24385105337
16Karnataka79404869135 40360
17Kerala***2041292 6837203224 72056
18Ladakh029372231
19Lakshadweep01136352
20Madhya Pradesh2104576910786
21Maharashtra3511 8023407148564
22Manipur01378862149
23Meghalaya0953621628
24Mizoram0238828734
25Nagaland035251782
26Odisha013391779215
27Puducherry201755911981
28Punjab**577310920569
29Rajasthan013167329736
30Sikkim044431501
31Tamil Nadu7713 357274538081
32Telangana98403874111
33Tripura0107553942
34Uttarakhand04448207768
35Uttar Pradesh1212178823717
36West Bengal0210498921555
Total#2311341 44470346270 533321