सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा में 23वाँ दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 21 एवं 22 दिसम्बर 2023 को मनाया जायेगा

कोरबा,20 दिसंबर। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा में 23वाँ वार्षिक उत्सव दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को संध्या 4 बजे शुभारंभ किया जायेगा। प्रथम दिवस वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (IPS), विशिष्ठ अतिथि- कृष्णा कुमार सूर्यवंशी न्यायाधीश, अति. जिला सत्र न्यायालय कोरबा, एवं विशिष्ठ अतिथि- श्री प्रदीप कुमार साहू, अपर कलेक्टर कोरबा के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।

द्वितीय दिवस दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को संध्या 4 बजे वार्षिक उत्सव के शुभारंभ के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जी.पी. भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, विशिष्ठ अतिथि- विक्रम प्रताप चंद्रा, न्यायाधीश, अति. जिला सत्र न्यायालय (Special Court for POCSO Act) कोरबा उपस्थित रहेंगे। साथ ही विद्यालय के फाउंडर-चेयरमैन प्रमोद झा, डायरेक्टर- प्रांजल झा, मैनेजर- डॉ डी. के. आनंद, प्राचार्य- श्रीमती लता नारायण पाटिल एवं शिक्षक- शिक्षिकायें, छात्र- छात्रायें तथा अभिभावक मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के वार्षिक मैग्ज़ीन ऐस्थेटिका पार्ट- 7वीं का विमोचन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय के फाउंडर-चेयरमैन, डायरेक्टर, मैनेजर, प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकायें, छात्र- छात्रायें तथा अभिभावकों की मौजूदगी में किया जायेगा।

इस वार्षिक उत्सव में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र- छात्रायें एवं अभिभावक भी भाग ले रहे है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम शामिल है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य की प्रस्तुति, समूह गीत, फैशन शो, रैंप वॉक, हिंदी- इंग्लिश ड्रामा, कवि सम्मेलन, मिमिक्री आदि की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी जाएगी।

विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसका शुभारंभ 21 दिसंबर 2023 के शाम 4 बजे किया जायेगा। जिसमें- साइंस प्रदर्शनी, कॉमर्स एक्सपो, सोशल साइंस एक्सपो, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्सपो, ईको क्लब एक्सपो, मैथ्स क्लब एक्सपो एवं मेडिकल कैंप में छात्र- छात्राओं के द्वारा बनाये गए उत्कृष्ठ मॉडल का अवलोकन करने को मिलेगा।

विद्यालय के विभिन्न अभिभावकों के द्वारा दिनांक 21 एवं 22 दिसम्बर 2023 को शाम 7 बजे से फूड फेयर का आयोजन किया गया है इस फ़ूड स्टाल में अलग- अलग अभिभावकों के द्वारा सैकड़ों व्यंजन बनाये जायेंगे जिसका आनंद कोरबावासी उठाएंगे। साथ ही मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम ज़ोन का आयोजन भी किया गया है।

विद्यालय के अभिभावकों के द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2023 को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक भारतीय संस्कृति एवं विरासत से जुड़े हुए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें मेंहंदी एवं रंगोली बनाओ प्रतियोगिता भी शामिल है। इस दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में कोरबा शहर के सभी अभिभावक, आम नागरिक, शिक्षाविद एवं अन्य विद्यालयों के छात्र- छात्रायें भी विद्यालय में आकर आनंद उठा सकते है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]