आज छत्तीसगढ़ के 8 गैर कोकिंग कोल खदानों की होगी नीलामी

रायपुर,20 दिसंबर। कोयला मंत्रालय आज नई दिल्ली में वाणिज्यिक गैर कोयला खदानों नीलामी होगी। इनमें छत्तीसगढ़ की 8 खदाने शामिल हैं। ये सभी गैर कोकिंग कोल की है। आगामी दौर में कुल 26 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी, जिसमें सीएम (एसपी) अधिनियम 2015 के तहत 3 खदानें और एमएमडीआर अधिनियम 1957 के तहत 23 खदानें शामिल हैं।इनमें से 7 कोयला खदानों की पूरी तरह से पहचान कर ली गई हैं, जबकि 19 खदानों को आंशिक रूप से पहचाना गया है। इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक कोयले के सातवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत, 5 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है, जिसमें चार सीएमएसपी कोयला खदान और एक एमएमडीआर कोयला खदानें शामिल हैं। इनमें से चार पूरी तरह से पहचान ली गई हैं और एक खदान को आंशिक रूप से पहचाना गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]