Ind vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, Rinku Singh को मिला डेब्यू का मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गरेबरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेजियम में खेला जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गरेबरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेजियम में खेला जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है।

दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रिंकू सिंह को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है। साउथ अफ्रीका की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है।

पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। पहले वनडे मैच में डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से अर्शदीप सिंह ने कुल पांच विकेट हासिल किए थे और आवेश खान को 4 सफलता मिली थी।

अगर बात करें भारत और साउथ अफ्रीका टीम के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बार में तो वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच कुल 16 सीरीज खेली गई, जिसमें 7 भारत जीता और 6 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

IND vs SA 2nd ODI की प्लेइंग-11 (Ind vs SA Playing 11)

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]