मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद इकाई की एक आवश्यक बैठक सोनालिया ज्वैलर्स के पास स्थित रैन-बसेरा में आयोजित की गयी, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विभिन्न समस्याओं सहित अनेक मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कम्युनिस्ट एम.एल. रजक ने की।
शुरूआती दौर में आयोजित इस बैठक में कोरबा विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को प्राप्त हुए मतों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा व समीक्षा की गई। चुनावी समीक्षा के दौरान पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में किए गए प्रचार के दौरान सामने आई दिक्कतों सहित कुछ अन्य मसलों को भी सामने रखते हुए 26 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इसी तारतम्य में, 5 जनवरी 2024 को कोरबा के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन करने सहित कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाने का भी सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।
इस बैठक में कम्युनिस्ट एन.के. दास, कम्युनिस्ट के.पी. डडसेना, कम्युनिस्ट राकेश शर्मा, कम्युनिस्ट रामायण यादव, कम्युनिस्ट राममूर्ति दुबे, कम्युनिस्ट कमलेश चौहान, कम्युनिस्ट सुनील सिंह, कम्युनिस्ट विजयलक्ष्मी चौहान, कम्युनिस्ट मीना यादव, कम्युनिस्ट मोतीलाल, कम्युनिस्ट सुग्रीव यति, कम्युनिस्ट मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त समस्त जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ़ के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने दी।
[metaslider id="347522"]