छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : डायरिया की चपेट में आए 34 लोग, 4 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां अब तक 34 लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं। इसमें से 4 लोगों हालत गंभीर होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बढ़ती बीमारी ने स्वास्थ विभाग को चिंता में डाल दिया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने ग्राउंड जीरो पर जाकर डायरिया संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया। जहां टीम ने घर-घर जाकर चेक किया। वहां संक्रमित पाए जाने पर उन्हें प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जा रही है। वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला कि यहां हर दिन उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

सफाई में जुटा निगम

भिलाई नगर निगम की टीम भी आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्य में जुट गई है। उनके द्वारा नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। उनके द्वारा 315 घरों में क्लोरीन की गोली बांटी गई। साथ ही क्षेत्र से पीने के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]