इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे ऋषभ पंत, जानें मैदान पर कब होगी एंट्री

नईदिल्ली I टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान में वापसी को लेकर नई अपडेट आयी है. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी से मार्च तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत अपनी मैच फिटनेस पूरी तरह हासिल कर लेंगे. हालांकि वह इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषभ पंत के घुटने और टखने में अब पहले से काफी अच्छा मुवमेंट है और यह हर दिन बेहतर होता जा रहा है. स्टम्प के पीछे विकेटकीपर्स के लिए होने वाली सिट-अप ड्रिल्स में भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं. उनकी रिकवरी और फिटनेस लेवल में हो रही प्रोग्रेस को देखते हुए उम्मीद है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते तक वह पूरी तरह मैदान में उतरने के लिए तैयार होंगे. हालांकि बीसीसीआई उनके केस में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिलेगा. वह अब सीधे आईपीएल 2024 में मैदान पर दिखाई देंगे.



दिल्ली कैपिटल्स का भी आया था बयान
इसी हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनकी फिटनेस अपडेट को साझा किया था. फ्रेंचाइजा ने कहा था, ऋषभ पंत फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. उम्मीद है कि फरवरी के आखिरी तक वह अपनी फिटनेस पूरी तरह से हासिल कर लेंगे. हालांकि उनका आईपीएल में हिस्सा लेना एनसीए मैनेजर्स की हामी पर ही निर्भर करेगा. फ्रेंचाइजी ने उनके विकेटकीपिंग करने की कम संभावनाओं से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया था. इस जवाब में कहा गया था कि बीसीसीआई अगर हरी झंडी देता है तो ही ऋषभ आईपीएल में विकेटकीपिंग करेंगे. अन्यथा वह महज बल्लेबाजी और फील्डिंग पर फोकस करेंगे.

पिछले साल हुआ था एक्सीडेंट
ऋषभ पंत पिछले साल के आखिरी में दर्दनाक कार हादसे का शिकार हुए थे. इसके बाद उनके दाएं घुटने की सर्जरी करनी पड़ी थी. तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. घुटने की सर्जरी के कारण इस बात की आशंका जारी है कि शायद पंत आगे कभी विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि विकेटकीपर्स के घुटनों पर अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा जोर रहता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]