भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट में 347 रनों से हराया: विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, दीप्ति शर्मा ने 9 विकेट लिए

भारतीय विमेंस टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में उसको 347 रन से हरा दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 1972 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 188 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय विमेंस टीम ने पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2006 में टॉन्टन और 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।

इस मैच में क्या हुआ…
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली इनिंग में भारत ने 428 रन बनाए, फिर इंग्लैंड को पहली पारी में 136 रन पर समेट दिया। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का टारगेट मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 131 रन पर सिमट गई।

भारतीय विमेंस टीम ने घर में पहली बार इंग्लैंड को हराया। जीत के बाद टीम इंडिया।

भारतीय विमेंस टीम ने घर में पहली बार इंग्लैंड को हराया। जीत के बाद टीम इंडिया।

दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच
दीप्ति प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। दीप्ति ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए। दीप्ति ने पहली पारी में 5.3 ओवर में 7 रन देकर 1.27 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

दीप्ति ने दोनों पारियों में 9 विकेट लिए। पहली पारी में दीप्ति ने 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

दीप्ति ने दोनों पारियों में 9 विकेट लिए। पहली पारी में दीप्ति ने 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन के आउट होने के बाद जश्न मनाती हुईं।

भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन के आउट होने के बाद जश्न मनाती हुईं।

9 साल बाद घर में टेस्ट खेली विमेंस टीम
भारतीय विमेंस टीम 9 साल बाद घर में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इससे पहले 2014 में विमेंस टीम घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेली थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद भारतीय विमेंस टीम को अगले टेस्ट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

5 दिन बाद 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वानखेड़े में टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में खुशी मनाई।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में खुशी मनाई।

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ पोज देती हुईं।

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ पोज देती हुईं।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने के बाद गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली के साथ भारतीय खिलाड़ी।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने के बाद गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली के साथ भारतीय खिलाड़ी।

पहले दिन 4 इंडियन बैटर्स की फिफ्टी
मुंबई में टेस्ट के पहले दिन भारत ने 7 विकेट पर 410 रन बनाए। शुभा सतीश (69 रन), जेमिमा रोड्रिगेज (68 रन) और यास्तिका भाटिया (66 रन) ने अर्धशतक जमाए। दीप्ति शर्मा 60 और पूजा वस्त्राकर 4 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। इंग्लैंड से लौरेन बेल ने 2 विकेट लिए।

दूसरे दिन के खेल में 19 विकेट गिरे
दूसरे दिन के खेल में 19 विकेट गिरे। इनमें इंग्लैंड के 10 और भारत के 9 विकेट शामिल रहे। दूसरे ही दिन इंडिया विमेंस टीम अपनी पहली पारी में 428 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]