राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हुए।
हालांकि इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे उद्घोषक बड़ी चूक कर बैठे। ये चूक इतनी बड़ी थी कि पीएम मोदी ने इसे पकड़ लिया लेकिन खुद उद्घोषक अपनी भूल नहीं समझ पाए। पीएम मोदी उन्हें लगातार देखते रहे लेकिन फिर भी उन्हें कुछ समझ नहीं आया जिसके बाद वो एक और गलती कर बैठे।
क्या था पूरा मामला
दरअसल मंच पर मौजूद अतिथियों के संबोधन के दौरान उद्घोषक ने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित कर दिया। पीएम ने संबोधन सुनते ही उदघोषक की तरफ देखा ताकी उन्हें अपनी गलती का अहसास हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीएम मोदी उनकी तरफ देखते रहे और उद्घोषक अपना संबोधन जारी रखा। इसके बाद वो एक और गलती कर बैठे जिसकी वजह से पीएम मोदी को आखिर में इशारा करना पड़ा।
दरअसल उन्होंने अपनी भूल समझे बिना मंच पर मौजूद अन्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा का अभिवादन करने के बाद सभी को बैठने के लिए कह दिया। पीएम मोदी ने इशारा किया तब जाकर उद्घोषक ने सभी से खड़े रहने का आग्रह किया और कहा अब राष्ट्रगान होना है।
[metaslider id="347522"]