बिलासपुर,16 दिसम्बर । रेलवे बोर्ड के आदेश पर बिलासपुर मंडल में हर तिमाही पेंशन अदालत का आयोजन किया जाता है। जिसमें पेंशन से संबन्धित समस्याओ का निराकरण किया जाता है। इसी संदर्भ में मंडल कार्मिक सभाकक्ष में शुक्रवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जहां 04 आवेदन प्राप्त हुये थे। प्राप्त सभी आवेदनों पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधकअविनाश जाधव, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आर शंकरन, पेंशन सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं आवेदकों के मध्य गहन विचार-विमर्श कर रेलवे नियमानुसार सभी मामलों का तत्काल निराकरण किया गया। पेंशनअदालत में कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
18 को बंद रहेगा खोकसा फाटक
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा-नैला स्टेशनों के मध्य किमी 673/01-03 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 343 (खोकसा फाटक) को 18 व 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग जांजगीर फाटक में बने रोड ओवरब्रिज से उपलब्ध है।
[metaslider id="347522"]